Type Here to Get Search Results !

[Latest 101+] Motivational Thoughts in Hindi 2023 | Motivational Quotes

   Hello Friends!!! I Hope you All are good. Today I will Try To provide you some Trending, unique and Best Content only On CoolShayari143 Blog. So, In this Post I am Going to Share New Motivational Thoughts in Hindi 2023 For Photos. You Can read those Best Motivational Thoughts in Hindi 2023 Whatsapp status and You Can copy the best lines you like.

Motivational Thoughts in Hindi 2023
Motivational Thoughts in Hindi 2023


I am Damn sure your friends will also like these Latest Motivational Thoughts in Hindi 2023. So scroll the page and read below the Motivational Thoughts And Quotes in Hindi 2023 for whatsapp and Choose the best one you like as your Best Motivational Thoughts in Hindi in 2023. You can also share this post with your friends by clicking the social share icons given in downside bar.

Below are 101+ Motivational Thoughts And Quotes in Hindi 2023, Lets Get Started :)

Motivational Thoughts in Hindi 2023


रुके न तू, थके न तू
धरा हिला, गगन गुंजा
नदी बहा, पवन चला
विजय तेरी, विजय तेरी।
.
ज्योति सी जल, जला
भुजा-भुजा, फड़क-फड़क
रक्त में धड़क-धड़क।
.
धनुष उठा, प्रहार कर
तू सबसे पहला वार कर
अग्नि सी धधक-धधक।
.
हिरन सी सजग-सजग
सिंह सी दहाड़ कर
शंख सी पुकार कर।
.
रुके न तू, थके न तू
झुके न तू, थमे न तू
सदा चले, थके न तू
रुके न तू, झुके न तू।

🎙स्व. हरिवंश राय बच्चन   

motivational quotes in hindi 


तू अपनी खूबियां ढूंढ,
कमियां निकालने के लिए लोग हैं।
.
अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं।
.
सपने देखने ही है तो ऊंचे देख,
नीचा दिखाने के लिए लोग हैं।
.
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,
जलने के लिए लोग हैं।
.
अगर बनानी है तो यादें बना,
बातें बनाने के लिए लोग हैं।
.
प्यार करना है तो खुद से कर,
दुश्मनी करने के लिए लोग है।
.
रहना है तो बच्चा बनकर रह,
समझदार बनाने के लिए लोग है।
.
भरोसा रखना है तो खुद पर रख,
शक करने के लिए लोग हैं।
.
तू बस सवार ले खुद को,
आईना दिखाने के लिए लोग हैं।
.
खुद की अलग पहचान बना,
भीड़ में चलने के लिए लोग है।
.
तू कुछ करके दिखा दुनिया को, 
तालियां बजाने के लिए लोग हैं।


motivational thoughts in hindi

पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है 
तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता,
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है,
तो मोती की तरह चमकती है।

आपको भी जीवन में 
ऐसा मुकाम ही हासिल करना है।
हमेशा मोती की तरह चमको,
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।

motivational lines in hindi

"जीवन में "तकलीफ़"
उसी को आती है, 
जो हमेशा "जवाबदारी" 
उठाने को तैयार रहते है,
और जवाबदारी लेने वाले 
कभी हारते नही, 
या तो वो "जीतते" है या 
फिर वो "सिखते" है।

अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देतीं हैं-
"हिम्मत से हारना पर
 हिम्मत कभी मत हारना।"

success thought in hindi

कोयल अपनी भाषा बोलती है,
इसलिये आज़ाद रहती हैं,
किंतु तोता दूसरे कि भाषा बोलता है,
इसलिए पिंजरे में जीवन भर गुलाम रहता है,
अपनी भाषा, अपने विचार और
"अपने आप” पर विश्वास करें।
सत्य पर चलने वाले परेशान हो सकते हैं, 
पर पराजित कभी नहीं हो सकते।

Motivational Thoughts in Hindi 2023

जीभ पर लगी चोट जल्दी
      ठिक हो जाती है
 लेकिन जीभ से लगी चोट
    कभी ठिक नहीं होती।


motivational thoughts in hindi for students

किसी से कोई तुलना नहीं
 हम जैसे हैं बेहतर है..!!

thoughts in hindi for students

अकाल हो अगर अनाज का,
    तब मानव मरता है.
          किन्‍तु
अकाल हो अगर संस्‍कारों का,
     तो मानवता मरती है!

inspirational thoughts in hindi

संस्‍कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं
        और ईमानदारी से
   बड़ी कोई विरासत नहीं !!

motivational suvichar in hindi

ख़याल हूँ, जुनून हूँ, नफ़रत हूँ, प्यार हूँ या गुरूर हूँ 
शर्म हूँ, याद हूँ, फ़ितरत हूँ आदत हूँ या भूल हूँ, 
जो भी हूँ,
बस मैं फरेब नही हूँ !


Motivational Thoughts in Hindi

ज़रा-सा तुमसे क्या आगे बढ़ा हूँ,
तुम्हारी आँख में चुभने लगा हूँ ? 
तुम्हारे क़द से क़द कुछ कम है मेरा,
तुम्हारी सोच से लेकिन बड़ा हूँ !


motivational thoughts in hindi with pictures

जो हो सका न मिरा उस को भूल जाऊँ मैं 
पराई आग में क्यूँ उँगलियाँ जलाऊँ मैं। 
.
वो अब के जाए तो फिर लौट कर न आए कभी 
भुलाए ऐसे कि फिर याद भी न आऊँ मैं।
.
सुखी रहे वो सदा अपने घर के आँगन में 
इस इक दुआ के लिए हाथ अब उठाऊँ मैं। 
.
उठाए नाज़ वही जिस की वो अमानत है 
न रूठे मुझ से न जा कर उसे मनाऊँ मैं। 
.
उठा के देखे वो खिड़की के रेशमी पर्दे 
तो चाहने पे भी उस को नज़र न आऊँ मैं। 
.
हवा के हाथ भी पैग़ाम वो अगर भेजे 
ख़याल बन के भी उस के नगर न जाऊँ मैं। 

- अनवर महमूद खालिद साहब

motivational suvichar

ये बेड़ियां पिघाल के,
बना ले इनको शस्त्र तू,
बना ले इनको शस्त्र तू,
तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की,
समय को भी तलाश है, समय को भी तलाश है।

suvichar in hindi for students 2023

"आत्म-अनुशासन ही आत्म-देखभाल है"
जब हम किसी चीज से प्यार करते हैं,
तो वह हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है, 
और जब कोई चीज हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है, 
तो हम उसके साथ समय बिताते हैं, समय का आनंद लेते हैं। 
और समय का ख्याल रखते हैं।

मूल्यवान होने की भावना - "मैं एक मूल्यवान व्यक्ति हूँ" - 
यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है,
और आत्म-अनुशासन की आधारशिला है।

मूल्यवान होने की यह भावना आत्म-अनुशासन की एक आधारशिला है, 
क्योंकि जब कोई अपने आप को मूल्यवान समझता है, 
तो वह सभी आवश्यक तरीके से अपने आप को संभाल सकता हैं।

यदि हम खुद को मूल्यवान समझते हैं, 
तो हम अपने समय को भी मूल्यवान समझेंगे, 
और यदि हम अपने समय को मूल्यवान समझते हैं, 
तो हम इसे अच्छी तरह से उपयोग करना चाहेंगे।

best motivational thoughts in hindi

अहंकार इंसान को बर्बाद कर देता है,
 इसलिए विनम्रता इंसान की
तरक्की का रास्ता है।

motivational thought of the day in hindi

जब कोई “हाथ” और “साथ”
दोनों ही छोड़ देता है,
तब “कुदरत” कोई न कोई
उंगली पकड़ने वाला भेज देती है,
इसी का नाम “जिदंगी” है...!!
मुस्कुरा कर चलते रहिए..!!
सहयोग एक बहुत ही महंगी चीज़ है,
इसकी हर किसी से उम्मीद न रखे
क्योकि,
 बहुत ही कम लोग दिल के अमीर होते हैं।


student motivation thought in hindi

आसमां को झुकाने हम चले है,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है।
है भरोसा मुझे खुद पर 
यूं ही नही तुफानो से बाजी लगाने हम चले है।

हो सफर कितना भी मुश्किल, क्या फरक है,
मेरे इरादे भी उस पंछी की तरह कड़क है 
जिसके ऊपर आसमां, नीचे जमीं है,
लेकिन उसके विश्वास में कहा कमी है।
 
उस पंछी की तरह पर फैलाने हम चले है,
जिंदगी के नए गीत गाने हम चले है।
आसमां को झुकाने हम चले है,
नई बुलंदियों को पाने हम चले है।

good morning motivation in hindi

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर जाओ कि ज़माना भी मिसाल दे।

motivational slogan in hindi  

सलाह हारे हुए कि,
तजुर्बा जीते हुए का
और दिमाग खुद का 
इंसान को कभी हारने नही देता।

Study Motivational thoughts in hindi 2023

हमारे जीवन की सभी समस्याओ की वजह सिर्फ दो शब्द हे –
~ ”जल्दी” और “देर” ~

हम सपने बहुत जल्दी देखते हैं,
और कार्य बहुत देरी से करते हैं।
.
हम भरोसा बहुत जल्दी करते हैं ..
और माफ करने मे बहुत देर करते हैं।
.
हम गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं,
और माफी बहुत देर से माँगते हैं।
.
हम हार बहुत जल्दी मानते हैं,
और शुरुआत करने मे बहुत देर करते हैं।
.
हम रोने मे बहुत जल्दी करते हैं ..
और मुस्कुराने मे बहुत देर करते हैं।
.
बदलें “जल्दी” वरना
बहुत “देर” हो जाएगी।

success thought in hindi and english

❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है।
.
इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
ख़ुद के साथ में घूमने जाओ तो अच्छा है।
.
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब,
ख़ुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है।
.
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है।
.
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है।
.
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है।
.
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर,
ख़ुद को ख़ुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है।❜


positive thoughts for life in hindi

पत्थर तब तक सलामत है ,
जब तक वो पर्वत से जुड़ा है।
.
पत्ता तब तक सलामत है ,
जब तक वो पेड़ से जुड़ा है।
.
इंसान तब तक सलामत है,
जब तक वो परिवार से जुड़ा है।
.
क्योंकि परिवार से अलग होकर
आज़ादी तो मिल जाती है,
लेकिन संस्कार चले जाते हैं।

best thought in hindi for life

खुद से बहस करोगे तो,
सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे,
अगर दुसरो से करोगे तो,
नये सवाल खड़े हो जायेंगे।

जब मनुष्य अपनी ग़लती का वक़ील और 
दूसरों की गलतियों का जज बन जाता है,
तो फैसले नही फासले हो जाते है।

Hope You Like To Read This Post Collection of Latest New Motivational Thoughts in Hindi 2023 for Whatsapp. Thanks for reading, I hope you liked to Read These statuses. If you Really like them So Please share it in whatsapp, Facebook and other social Media sites by clicking the share buttons given below. If you have any lines in your mind About Best Motivational Thoughts in Hindi 2023 or wanna share something then Please Comment in the Post.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
×